स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न्यू एवन हॉस्पिटल छीन रहा जिंदगी
प्रसूता की मौत के आठ दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई,बाहर ताला डालकर अंदर संचालित किया जा रहा अवैध अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न्यू एवन हॉस्पिटल छीन रहा जिंदगी
हरदोई।जिले में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के चलते अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल लोगों को जिंदगी देने की बजाय मौत बांट रहा है।शहर में सीडीओ बंगले के सामने अनाधिकृत रूप से संचालित न्यू एवन हॉस्पिटल न सिर्फ लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है बल्कि मौत का दूसरा नाम भी बन चुका है।एक सप्ताह पहले इसी अस्पताल में लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था।इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ मौके से फरार हो गए थे।मृतका के परिजनों का आरोप था कि प्रसूता की मौत के बाद उसकी लाश को रेफर कर दिया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए बताया था कि प्रसूता की मौत काफी पहले ही हो चुकी है।इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कार्यवाही के आदेश दिए थे लेकिन प्रसूता की मौत के आठ दिन बाद भी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।आलम यह है कि अस्पताल में बाहर से तो ताला लगा है लेकिन अंदर अस्पताल को धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है।हालांकि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि अस्पताल को सीज कर ताला दिया गया है।जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली देहात के कौढ़ा गांव निवासी नौशाद ने अपनी पत्नी साजिदा विगत 20 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां पर महोलिया शिवपार की आशा ने उसे जिला महिला अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव कराने की सलाह देकर शहर में कैनाल रोड स्थित न्यू एवन हॉस्पिटल लेकर आई थी,जहां पर देर रात महिला का प्रसव ऑपरेशन से कराया गया। यहां दो जुड़वा बेटे का जन्म हुआ। इसके बाद खून की कमी होने की बात कह कर 20 हजार रूपये जमा कराए गए और महिला को ब्लड चढ़ाया गया।अगले दिन गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे महिला की हालत बिगड़ गई इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर ने एक निजी एंबुलेंस से उसे लखनऊ भेजा वहां से उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि महिला की मौत काफी समय पहले हो चुकी है।जैसे ही परिजनों को अनहोनी की जानकारी हुई तो हंगामा काटना शुरु कर दिया।घटना की सूचना पाकर शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके बाद साजिदा को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरा गया।
साजिदा के परिजन व ससुर सैफुल्लाह ने बताया ऑपरेशन से प्रसव कराने के लिए डॉक्टर ने निजी अस्पताल में 35 हजार रुपये जमा करवाए थे। इसके अलावा 20 हजार ब्लड चढ़ाने के नाम से लिए गए कुल उनका 60 हजार रुपये खर्च हो चुका था।महिला को दो यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया जो कि बिना डोनर उपलब्ध कराया गया।यह ब्लड कहां से आया इसको लेकर चर्चाएं है।बताया जाता है कि 1 साल पहले इसी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी तब यह अस्पताल केवल एवन अस्पताल के नाम से चलता था लेकिन मौत के बाद इसे बंद कर दिया गया था जिसके बाद इसी अस्पताल को फिर से न्यू एवन अस्पताल के नाम से चलाया जा रहा था।
Vo--तस्वीरों मे इस न्यू एवन हॉस्पिटल को देखिए जिसमें बाहर से तो ताला पड़ा है लेकिन अंदर स्टाफ भी मौजूद है और धड़ल्ले से बैठकर अस्पताल संचालित किया जा रहा है।जिस अस्पताल को स्वास्थ्य महकमा बंद कराने का दावा कर रहा है वो अंदरखाने खुलेआम कैसे संचालित किया जा रहा है,क्या वाकई स्वास्थ्य महकमें की मंशा इस अस्पताल पर कार्रवाई की है या फिर यह उसकी दोहरी चाल है।एक साल पहले इसी बिल्डिंग में एवन हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल संचालित था और अब न्यू एवन हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल संचालित किया जा रहा है।एक साल पहले जच्चा बच्चा की मौत के बाद इस अस्पताल को बंद कराया गया था।कुछ समय बाद ही इसी बिल्डिंग में पुनः न्यू एवन हॉस्पिटल के नाम से इस अस्पताल को संचालित किया जाने लगा और फिर स्वास्थ्य महकमें की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की जान चली गई।इस बारे में सीएमओ डॉक्टर रोहिताश कुमार का कहना है कि अस्पताल को बंद करा दिया गया है और जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी लेकिन अस्पताल के बाहर ताला और अंदर की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर कार्रवाई करेगा या फिर यह कार्यवाही कुछ दिनों बाद ठंडे बस्ती में डाल दी जाएगी।फिलहाल स्वास्थ्य महकमा इस पर क्या एक्शन लेगा यह आने वाला समय ही बताएगा।