किसानों के खातों में दो वर्षों की लंबित बोनस की राशि 57 करोड़ 09 लाख अंतरित

किसानों के खातों में दो वर्षों की लंबित बोनस की राशि 57 करोड़ 09 लाख अंतरित

बेमेतरा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सोमवार को बेमेतरा जिले के चारों विकासखंड में कार्यक्रम का आयोजन कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में सोमवार को साजा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू ने प्रातः 10 बजे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं आमजनता द्वारा सुशासन स्थापित करने संकल्प लिया। सुशासन दिवस के अवसर पर खरीफ विपणन वर्ष 2014.15 एवं 2015.16 में धान बेचन वाले कृषकों के लम्बित बोनस राशि वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। साजा ब्लॉक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ईश्वर साहू उपस्थित हुये।

सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस की राशि का वितरण किया गया | बेमेतरा जिले में 54 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं 85 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से वर्ष 2014-15 में 71602 कृषकों से 37 लाख 65 हजार चिंव धान की खरीद की गई थी। जिसका प्रति क्विंटल 300 रुपये की दर से 112 करोड़ 97 लाख रुपये बोनस राशि का वितरण आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार वर्ष 2015-16 में 72134 कृषकों से 39 लाख 74 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई थी। जिसका प्रति क्विंटल 300 रुपये की दर से 119 करोड़ 24 लाख रुपये बोनस राशि का भुगतान किया जा रहा है।

इस तरह बेमेतरा जिले का कुल 72134 कृषकों को 232 करोड़ 21 लाख रुपये का अंतरण कृषकों के सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। ऐसे किसान जो पूर्व में अपना धान विक्रय कर चुके हैं, उन्हें भी उक्त पात्रता अंतर्गत चौथा टोकन प्राप्त कर धान विक्रय करने की सुविधा होगी। खरीफ वर्ष 2023-24 में जिले में धान उपार्जन हेतु 158737 कृषकों के 187210 हेक्टयर का पंजीयन किया गया है। जिले में धान खरीद का लक्ष्य 81 लाख क्विंटल है। अभी तक 81636 कृषकों से 39 लाख 89 हजार क्विंटल धान खरीद कर ली गई है। जिसमें से 79835 कृषकों को 853 करोड़ 31 लाख रुपये का भुगतान कृषकों के बैंक खाते में किया जा चुका है।




 

 

Tags:

About The Author