अटल फाउंडेशन ने कन्वेंशन सेंटर में मनाई अटल जयंती

मुख्य  अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ हुए शामिल

अटल फाउंडेशन ने कन्वेंशन सेंटर में मनाई अटल जयंती

  • अटल गीत गंगा के आयोजन में कुमार विश्वास ने बांधी समां
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में पं. अटल विहारी वाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जयंती की पूर्व संध्या पर अटल गीत गंगा  का भव्य आयोजन किया गया। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यानाथ एवं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, साहित्य के पुरोधा कुमार विश्वास उपस्थित रहे।
 
जिसमें कुमार विश्वास ने अटल गीत गंंगा की प्रस्तुति देकर समां बांधते ही करतल ध्वनि से सभागार गूंजने लगा। वहीं मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन मूल्यों और आदर्श के लिए अटल जी ने जीवन जिया था,उन मूल्यों का एक मूर्तरूप ,प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर 22 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित होने जा रहा है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अटल जी की जंयती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमें अटल जी के जीवन जीने के तरीके से बहुत कुछ सीखना है। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां