सपा कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 121 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई : फैसल हुसैन
गाजियाबाद, ( तरूणमित्र )।आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर देश के किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले किसान आंदोलन के प्रणेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 121 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में समाजवादी पार्टी कार्यालय RDC- 4 पर मनाई गई। फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष एवं वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष व समाजवादी साथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन व महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि चौधरी साहब मानते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानो से होकर गुजरता है। चौधरी साहब ने जीवन भर जनता एवंम किसानो के हित व हक की लड़ाई करने का कार्य किया । चौधरी चरण सिंह जी ने देश के किसानों के लिए जमींदारी उन्मूलन व राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक का निर्माण कर किसानों को आर्थिक मजबूती दिलाने का कार्य किया। किसानों के हित में उन्होंने 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित कराया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, धर्मवीर डबास प्रदेश सचिव, राजन कश्यप महानगर महासचिव, गुलाब यादव महानगर उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सपा नेता रमेश यादव एडवोकेट, रश्मि चौधरी जिला अध्यक्ष महिला सभा, शशि कश्यप जिला महासचिव महिला सभा, अशोक पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा, अनुष्का सिंह महानगर सचिव ,अंशु वरिष्ठ सपा नेता ओमप्रकाश खंडेलवाल ठाकुर ,आशा, ठाकुर विक्की सिंह,उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, खालिद खान, हाजी मुबारक अली, सरोज चौधरी, रिजवान चौधरी, आशु अब्बासी जिला सचिव, भूरा सिंह, रविंद्र यादव, गौरव त्यागी, कृष्ण यादव जिला सचिव, अब्बास, साजिब सैफी, सुरेंद्र यादव, राहुल रावत कार्यालय प्रभारी सहित तमाम सपाई मौके पर मौजूद रहे।
टिप्पणियां