खेत को जबरन जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने  युवती की पिटाई व स्कूटी की तोड़ फोड़ 

ऊंचाहार/रायबरेली। न्यायालय में वाद के दौरान खेत को जबरन जोतने का विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज करते हुए युवती की पिटाई कर दी और स्कूटी को भी तोड़ डाला,शुक्रवार को पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे सेमान सिंह मजरे रामगढ़ टिकरिया निवासी जया सिंह पेशे से अधिवक्ता है उनका कहना है कि उनकी पैतृक जमीन ऊंचाहार क्षेत्र के रम्मन की झोर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में है, जिसका परिवार के लोगों से बंटवारे का वाद न्यायालय में विचाराधीन है,गुरुवार की शाम विपक्षियों द्वारा जबरन खेत की ट्रैक्टर से जुताई करवाई जा रही थी,तभी आरोप है कि जब सूचना मिलने पर जब वो अपनी बहन नूतन के साथ मौके पर पहुंची और खेत जोतने का विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उन लोगों ने बहन नूतन की पिटाई कर दी और स्कूटी को भी तोड़ डाला।कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जया सिंह की तहरीर पर सुरेंद्र बहादुर सिंह, धनंजय सिंह व रुद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां