द‍िव्‍यांगों के ल‍िए नहीं कर सकेंगे इन शब्‍दों का प्रयोग

द‍िव्‍यांगों के ल‍िए नहीं कर सकेंगे इन शब्‍दों का प्रयोग

भारत न‍िर्वाचन आयोग (ECI) ने राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से सार्वजनिक भाषणों में द‍िव्‍यांगों के लिए इस्‍तेमाल होने वाले शब्‍दों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. आयोग ने सख्‍त रूख अख्‍त‍ियार करते हुए सभी दलों को उनके ल‍िए "अपमानजनक शब्दों" का इस्तेमाल नहीं करने के न‍िर्देश द‍िए हैं. साथ ही राजनीत‍िक दलों को अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया, भाषण आदि को द‍िव्‍यांगों की पहुंच के ल‍िए ज्‍यादा सुलभ और सुगम बनाने को भी कहा है. 

ईसीआई ने राजनीत‍िक दलों को यह भी स्‍पष्‍ट कर द‍िया है क‍ि अगर इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन क‍िया जाता है तो दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 के तहत 5 साल तक की कैद हो सकती है.

ईसीआई ने अपमानजनक भाषा के सामान्य उदाहरण देते हुए कहा कि गूंगा, मंदबुद्धि, पागल, सिरफिरा, अंधा, काना, बहरा, लंगड़ा, लूला, अपाहिज आदि जैसे शब्दों का प्रयोग करने से बचना जरूरी है. इस तरह के शब्दार्थ का इस्तेमाल दिव्यांगजनों के अपमान के रूप में समझा जा सकता है. 

सार्वजनिक भाषण, कैंपेन और दूसरी गतिविधियों को बनाएं सुलभ- ECI 


राजनीत‍िक दलों को यह भी द‍िशा न‍िर्देश द‍िया गया है कि वो सार्वजनिक भाषण, कैंपेन और अन्य दूसरी गतिविधियों को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाएं. इसी तरह उनकी वेबसाइट और सोशल मीडिया तक पहुंच भी सुलभ होनी चाहिए.
 
कार्यकर्ताओं को द‍िव्‍यांगता पर ट्रेनिंग मॉड्यूल प्रदान करने का दिया निर्देश  

चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टियों को अपने कार्यकर्ताओं को द‍िव्‍यांगता पर एक ट्रेनिंग मॉड्यूल प्रदान करना चाह‍िए. साथ ही द‍िव्‍यांगों की पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों के रूप में अधिक भागीदारी सुन‍िश्‍च‍ित क‍ी जानी चाहिए. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुसार, द‍िव्‍यांगता को संदर्भित करने के लिए उपयुक्त शब्दों में अंधापन, कम दृष्टि, बहरापन, लोकोमोटर द‍िव्‍यांगता, बौद्धिक द‍िव्‍यांगता आदि शामिल हैं. 

चुनाव आयोग ने द‍िव्‍यांगजनों का सम्मान बढ़ाने को उठाया कदम 

ईसीआई की ओर से इस तरह के कदम को द‍िव्‍यांग व्यक्तियों के प्रति 'समावेशिता और सम्मान को बढ़ावा देने' के ल‍िहाज से उठाया गया है. राजनीति‍क दलों और उनके प्रतिनिधियों को यह भी निर्देश द‍िया गया है कि वे द‍िव्‍यांगता या द‍िव्‍यांग व्यक्तियों से संबंधित शब्दों का उपयोग मानवीय अक्षमता के संदर्भ में या ऐसे तरीके से न करें जो 'अपमानजनक या रूढ़िवादिता को कायम रखने वाला' हो. 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन