25,000 हजार का इनामी कच्छा बनियान गिरोह के गुर्गे को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार
( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद आज 20/11/23 क्राईम ब्रॉन्च पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा अन्तर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग) मध्यप्रदेश का रूपए 25000/ का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने अवगत कराते हुए बताया कि 17/05/2023 को ओ०पी० अग्रवाल निवासी नेहरू नगर सिहानी गेट गाजियाबाद ने अपने मकान के कमरे की ग्रिल काटकर अज्ञात चोरों द्वारा सेफ अलमारी के ताले तोड़कर सोना चाँदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट पर अभियोग पंजीकृत कराया था, इसी के साथ दिनांक-21/05/2023 को रजत सिंघल निवासी मॉडल टाउन प्रथम तल कोतवाली गाजियाबाद द्वारा अपने घर की पिछली खिड़की की जाली काट कर अज्ञात चोरों द्वारा घर की अलमारी से नगदी, सोने की ज्वैलरी व विदेशी मुद्रा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया था एवं इसके अतिरिक्त 28/05/2023 को ललित कश्यप निवासी अंसल ईस्ट एण्ड कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी पर अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की की ग्रिल उखाड कर कमरे की अलमारी से सोने व चाँदी के आभूषण व बर्तन, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें क्राईम ब्रान्च पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाँक 24/06/2023 को मध्य प्रदेश राज्य के कच्छा बनियान गिरोह / पारदी गैंग के 10 अभियुक्तों सहित चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नगदी, चोरी करने के उपकरण तथा अन्य सामान बरामद किया गया था। उक्त घटनाओं में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे टीमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनाँक-19/11/2023 को क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद द्वारा 25,000/ के ईमानी / बांछित अपराधी को थाना सिहानीगेट क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है। गिरफ्तार अपराधी मध्य प्रदेश राज्य के कच्छा बनियान गिरोह। पारदी गैंग का शातिर अपराधी है तथा गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट, थाना ट्रोनिका सिटी व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में रात्रि के समय घरों की खिड़की दरवाजों की ग्रिल काटकर हुई चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के नगर जोन से 25,000/ का पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अनपढ़ है तथा आदिवासी पारदी जनजाति से है, अभियुक्त ने बताया हमारा एक गैंग है जो भारत के विभिन्न राज्यों में चोरी/लूट/डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम देता है हम लोगों को जहां घटना करनी होती है पहले वहां पर जाकर गली-गली खिलौने/गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते हैं। फेरी करने के लिए मेरे अलावा मेरे गैंग के सदस्य गुब्बारे, गुलदस्ते आदि लेकर अच्छी काॅलोनियों मे फेरी करते हैं फेरी करते हुए यह देख लेते हैं कि किस मकान में आसानी से घटना कर सकते हैं फिर रात में हम लोग कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह व सरिये लेकर रेकी किये हुए मकान में घुस जाते हैं। हमारे कुछ साथी घरों के बाहर रहते हैं और गुलेल लेकर जो कुत्ते आदि भौकते हैं उन्हें मारकर भगा देते हैं और बाहर से नजर रखते हैं। चोरी के दौरान यदि घर के सदस्य उठ जाते हैं और विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते हैं और परिवार को एक कमरे में बंद कर देते हैं और जो भी कीमती सामान जैसे सोना-चांदी, जेवरात नकदी आदि मिलता है उसे लेकर भाग जाते हैं और यह राज्य छोड़ देते हैं। हमारा गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिये में है। हमारे पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं काम करते है। हम लोगों ने करीब 6 माह पूर्व जनपद गाजियाबाद में रात के समय कई चोरियों की थी जिसमे हमने हाईड्रोलिक कटर से खिड़की की ग्रिल व ताले काटकर अन्दर घुसकर चोरी की थी जिसमें मेरे कई साथी व चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार जेल जा चुके है, हमारे गिरोह में उन घरों की रैकी करने का काम करता हूँ जिन घरो में चोरी करनी होती है। चोरी करने के बाद जो रूपये मेरे हिस्से में आते हैं उन्हीं से मैं अपने घर का खर्चा चलाता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त से की गई पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना अमर काॅलोनी साऊथ ईस्ट दिल्ली से भी वांछित चल रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. दुर्गा पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश उम्र करीब 60 वर्ष है, इसका आपराधिक इतिहास इस प्रकार है अभियुक्त दुर्गा के विरूद्ध मध्य प्रदेश में 02, दिल्ली में 01, तथा गाजियाबाद में 04 सहित कुल 07 अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम, क्राइम ब्रान्च, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना सिहानी गेट पुलिस की गई।
टिप्पणियां