मुख्यमंत्री से मिले गोस्सनर कॉलेज के छात्र

मुख्यमंत्री से मिले गोस्सनर कॉलेज के छात्र

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के छात्र- छात्राओं ने मुलाकात की। सभी छात्र झारखंड विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही देखने आए थे। मुख्यमंत्री ने सदन के संचालन और कार्यवाही से संबंधित जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी युवा हैं और राज्य को नई दिशा देने में आपका काफी अहम योगदान होगा । उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने और नौजवानों के बेहतर भविष्य को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं। आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ें।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां