स्पेन ने यूरो 2024 क्वालीफायर में जॉर्जिया को 3-1 से हराया

स्पेन ने यूरो 2024 क्वालीफायर में जॉर्जिया को 3-1 से हराया

मैड्रिड। स्पेन ने यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफाइंग अभियान में जॉर्जिया को 3-1 से हराया। हालाँकि पहले हॉफ में टीम के युवा मिडफील्डर गेवी के घुटने में चोट लग गई, जो गंभीर बताई जा रही है। स्पेन के कोच लुइस डे ला फुएंते ने गुरुवार को साइप्रस के खिलाफ 3-1 दर्ज करने वाली टीम में कुछ बदलाव किये, जिसमें रोड्री, अल्वारो मोराटा, दानी कार्वाजल और उनाई साइमन जैसे खिलाड़ी शामिल हुए। स्पेन ने मैच में आक्रामक शुरुआत की। रॉबिन ले नॉर्मैंड ने मैच के चौथे मिनट में फेरान टोरेस के फ्री-किक को हेडर के जरिये गोल करके टीम का खाता खोला। हालांकि 6 मिनट बाद ही मैच के 10वें मिनट में खविचा वाराटसखेलिया ने गोल कर जॉर्जिया को 1-1 की बराबरी दिला दी।

इसके बाद दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। मध्यांतर के बाद मैच के 55वें मिनट में फेरान टोरेस ने गोल कर स्पेन को 2-1 की बढ़त दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल