गोर्वधन पूजन से हमें मिलता है अनीति व अभिमान के संघर्ष का मार्गदर्शन-आचार्य योगेश जी
बरीबोझ गांव में गोर्वधन पूजा में उमड़े श्रद्धालु
On
लालगंज, प्रतापगढ़- रायपुर तियांई के समीप बरीबोझ गांव में मंगलवार को भगवान् गोर्वधन के पूजन उत्सव में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा। गोर्वधन पूजा को लेकर श्रीरामचरितमानस पाठ के समापन पर हवन पूजन में भी श्रद्धालु उत्साहित दिखे। प्रख्यात् कथावाचक आचार्य योगेश जी महराज ने कहा कि भगवान् श्रीकृष्ण ने जगत की सुरक्षा और संरक्षा के लिए आड़े आ रहे अभिमान को नष्ट कर गोर्वधन संरक्षा का संदेश दिया है।
उन्होनें कहा कि भगवान राधेकृष्ण के नाम जप मे सदैव मानव कल्याण की सुखानुभूति निहित है। वहीं महिलाओं ने गोर्वधन पूजा उत्सव में भजन व संकीर्तन के आध्यात्मिक वातावरण को सरस बनाया। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी पप्पू तथा संचालन अधिवक्ता दीपेन्द्र तिवारी ने किया। आचार्य दीपमाणी मिश्रा, आचार्य धीरेन्द्र तिवारी, पं. चक्रधर शुक्ला, केशवदत्त पाण्डेय ने गोर्वधन भगवान की पूजा को लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण का शंखनाद किया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, पूर्व प्रमुख ददन सिंह भी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामचंद्र तिवारी, रमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश शर्मा, रोहित मिश्र, सुंदर लाल मिश्र, दिनेश ओझा, सुरेशचंद्र पाण्डेय, सौरभ शुक्ला आदि रहे। वहीं श्रीरामचरितमानस पाठ एवं गोर्वधन पूजन को लेकर यहां मंगलवार को हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया।
Tags: Lalganj Pratapgarh.
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां