हरियाली से सजाये अपने घरों को विद्यार्थी- डॉ. हीरालाल
On
सरोजनीनगर । शांति नगर में स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रांगण में शनिवार के दिन बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हीरा लाल (आई ए एस) विशेष सचिव सिंचाई विभाग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने घरों को हरियाली से सजाने की आवश्यकता है और हमें अपने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए प्लास्टिक के प्रयोग से ही हमारे शरीर के अंदर अनेको बीमारियां पैदा होती हैं हमें बीमारियों से यदि बचना है तो प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना ही पड़ेगा वहीं बढ़ रहे
प्रदूषण से बचाव के लिए भी अनेको उपाय विद्यार्थियों के बीच में रखें और उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने पैशन को पहचानने की जरूरत है पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को उनकी रुचि वाले कार्यों को विशेष रूप से करना चाहिए जिससे कि वह और बेहतर कार्य कर सकें यदि छात्र का मन खेल के प्रति या फिर सिंगिंग या फिर अन्य जगहों पर लगता है तो उन्हे अपने समय को अवश्य देना चाहिए जिससे ही वह कुछ बेहतर कर पाएंगे वहीं विद्यालय के प्रबंधक ई. योगेंद्र सचान ने मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए संदेशों की सराहना करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन से प्लास्टिक भगानी है और पेड़ लगाना है और पानी को बचाना है ऐसा करने से ही हम सभी प्रदूषण मुक्त जीवन जी पाएंगे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 May 2025 00:02:02
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
टिप्पणियां