डीआरएम कार्यालय पर रेल यूनियन का प्रचंड प्रदर्शन
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में कार्यरत रेल कर्मचारियों और आश्रितों से जुड़े लम्बित मांगों का निराकरण मण्डल रेल प्रशासन द्वारा न किये जाने के विरूद्ध सोमवार को नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन, लखनऊ मण्डल पदाधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय पर प्रचंड प्रदर्शन किया। प्रदेश में लखनऊ स्थित शाखाओं के अतिरिक्त रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयाग, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर व फैजाबाद शाखा के सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिय।
मण्डल मंत्री आरके पाण्डेय ने कहा कि अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियों, चिकित्सीय आधार पर विकोटिकृत कर्मचारियों को उपयुक्त पदस्थापना, रेल कालोनियों की दुर्दशा, सेवानिवृत्त/मृतक आश्रितों के निपटान भुगतान समेत अनेक प्रमुख मांगों के समाधान को बीते दिनों ज्ञापन के माध्यम से डीआरएम का का ध्यानाकर्षण कराया था, पर अफसरों की लालफीताशाही के चलते अभी तक कोई हल नहीं निकला।
इसी क्रम में एआईआरएफ/एनआरएमयू के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने आह्वान किया कि जो रेल कर्मचारी चौबीसो घंटे रेल सेवा में लगे हुए हैं उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति प्रशासन की उदासीनता उनके बीच रोष बढ़ा रही है। जोनल सेक्रेट्री एसयूशाह और एनआरएमयू की सहायक महामंत्री प्रीति सिंह ने भी कर्मचारियों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं के प्रति रोष व्यक्त किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 12:51:49
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
टिप्पणियां