प्री-नॉनइंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित

प्री-नॉनइंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित

लखनऊ। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेल खंड पर स्थित करतारपुर स्टेशन पर उन्नयन कार्य के लिए प्री-नॉनइंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निधारण एवं नियंत्रण किया जायेगा। दरभंगा से 06 जुलाई, को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 180 मिनट पुनर्निधारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट तथा दरभंगा से 07 जुलाई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

जबकि कटिहार से 08 एवं 09 जुलाई, को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 150 मिनट पुनर्निधारित कर एवं फिरोजपुर मंडल में 50 मिनट, कटिहार से 10 जुलाई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 240 मिनट पुनर्निधारित कर एवं अम्बाला मंडल में 45 मिनट तथा फिरोजपुर मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां