नवागत एडिशनल ने परिवहन मुख्यालय का किया मुआयना
2016 बैच की आईएएस अधिकारी चित्रलेखा सिंह बनीं नई एटीसी प्रशासन
By Harshit
On
- एडिशनल टीसी प्रशासन नरेंद्र सिंह का लखनऊ मंडल में हुआ तबादला
लखनऊ। 2016 बैच की आईएएस अफसर चित्रलेखा सिंह परिवहन विभाग में नई एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रशासन बनाई गई हैं। उनका स्थानांतरण कारागार विभाग से यहां हुआ है। तरूणमित्र टीम से बातचीत में उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वो बतौर डीएम बाराबंकी, रायबरेली के अलावा कानपुर में उद्योग सहित अन्य विभागों में कार्यरत रहीं। फिर उपाम में भी रहीं। मूलत: आगरा की रहने वाली चित्रलेखा सिंह की शिक्षा लखनऊ विवि से हुई है और वो वर्ष 2002 में पीसीएस सेवा में सेलेक्ट हुईं और फिर प्रोन्नति करते हुए 2016 में आईएएस अफसर बनीं।
मंगलवार को परिवहन विभाग के मुख्यालय पहुंचीं और वहां पर एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर प्रशासन रहे नरेंद्र सिंह से मुलाकात की जिनका तबादला लखनऊ मंडल में हो गया है। इसके बाद नवागत एटीसी ने विभागीय कर्मियों के साथ पूरे कार्यालय का मुआयाना किया और अधिष्ठान,आईटी सेल, केएमएस विंग, रोड सेफ्टी व नज़ारत सहित अन्य सेक्शनों को देखा और समझा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:58:44
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
टिप्पणियां