गुरू पर्व कमेटी ने विद्यालय को दी वाटर कूलर मशीन

विद्यार्थियों की भलाई के लिए सौंपी वाटर कूलर मशीन

गुरू पर्व कमेटी ने विद्यालय को दी वाटर कूलर मशीन

लखनऊ। विद्यार्थियों की भलाई के लिए वाटर कूलर मशीन भेंट की। गुरूवार को गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी दिवस को समर्पित करते हुए चंदर नगर के गुरू नानक विद्यालय को वाटर कूलर मशीन सौंपी। बता दें कि विद्यार्थियों के लिए ठंडे जल की सेवा के लिए गुरु पर्व कमेटी समर विहार कॉलोनी आलमबाग द्वारा दी गयी है। इस वाटर कूलर की सेवा देने वालो में ग्रेवाल परिवार ,कृपाल सिंह ऐबट ,त्रिलोक सिंह परिहार, हरमिंदर सिंह मिनदी, गुरदीप सिंह तनेजा, डंग परिवार एवं कलसी परिवार द्वारा की गई है। इस वाटर कूलर के स्थापित होने से छात्राओं को शीतल जल उपलब्ध होगी।  

वहीं इस अवसर पर विद्यालय में गुरु महाराज के चरणों में अरदास के साथ शुभारम्भ किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष मनजीत सिंह तलवार, प्रबंधक दलजीत सिंह टोनी, प्रधानाचार्य मनजीत कौर तथा सभी शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय प्रबंधक ने गुरुपर्व कमेटी का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां