जेल में चार दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ
By Harshit
On
झाँसी। जिला कारागार में बंदियो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुधाकर पाण्डेय एवं अपर जिला अधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) वरूण कुमार पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एकीकृत एसटीआई, एचआईबी टीबी एवं हेपेटाईटिस के निदान हेतु 04 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारम्भ किया गया।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 उत्सव राज द्वारा इस मोके पर बन्दियो को यौन जनित रोगों, एचआईवी, टीबी तथा हेपेटाईटिस से बचाव के उपाय तथा परीक्षण में संक्रमित पाये जाने की दशा में नियमित रूप से पूरा उपचार प्राप्त करने के सम्बन्ध में बन्दियों को नियमित रूप से पूरा उपचार प्राप्त करने के सम्बन्ध में बन्दियों को विस्तार से समझाया गया।
कायर्क्रम में जेल अधीक्षक, सुरेश मिश्रा ,जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, डा0 सूयर्कान्त, गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, झाँसी, अभिषेक गुप्ता, फामार्सिस्ट, रूपेश कुमार नामदेव, डीपपीसी, डीटीसी, आशीष अग्रवाल, डीपीपीएमसी, डीटीसी, झाँसी, श्रीमती रितु पाण्डेय, शैलेन्द,यादव, अमित सक्सेना,(दिशा यूनिट झाँसी) एनजीओ सुभेझा से कोडिर्नेटर श्रीराम मोहन, सम्पूर्ण सुरक्षा कायर्क्रम से अनिल कुमार, नरेन्द्र राजपूत, अवधेश कुमारी, आईसीटीसी जिला चिकित्सालय से अंकित आदि उपस्थित रहे।
शिविर का संचालन विजयश्री शुक्ला, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, कायार्लय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी एवं आभार डा0सूयर्कान्त,गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, झाँसी द्वारा किया गया।
कायर्क्रम में जेल अधीक्षक, सुरेश मिश्रा ,जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता, डा0 सूयर्कान्त, गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार, झाँसी, अभिषेक गुप्ता, फामार्सिस्ट, रूपेश कुमार नामदेव, डीपपीसी, डीटीसी, आशीष अग्रवाल, डीपीपीएमसी, डीटीसी, झाँसी, श्रीमती रितु पाण्डेय, शैलेन्द,यादव, अमित सक्सेना,(दिशा यूनिट झाँसी) एनजीओ सुभेझा से कोडिर्नेटर श्रीराम मोहन, सम्पूर्ण सुरक्षा कायर्क्रम से अनिल कुमार, नरेन्द्र राजपूत, अवधेश कुमारी, आईसीटीसी जिला चिकित्सालय से अंकित आदि उपस्थित रहे।

Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां