लोस चुनाव: सीआरपीसी के तहत 23 लाख लोग पाबन्द

 तीन मई तक 33 लाख रुपये मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लोस चुनाव: सीआरपीसी के तहत 23 लाख लोग पाबन्द

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन कर रहा है। शांति भंग की आशंका में अब तक सीआरपीसी के तहत 26,59,724 लोगों को पाबन्द किये जाने की नोटिस दी गई है। इनमें 23,07,089 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है।लोकसभा चुनाव के मदृेनजर उत्तर प्रदेश में लगे आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके तहत सक्रिय उड़नदस्ता, आबकारी, पुलिस टीम ने 03 मई तक 33857.73 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किया है। इसमें 3338.61 लाख रुपये नकद, 4815.04 लाख रुपये कीमत की शराब, 22343.31 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1167.71 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सघन जांच के लिए 464 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट तथा 1799 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 03 मई तक पुलिस ने अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया है। 4702 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसके अतिरिक्त 8645 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8739 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 478 बम बरामद कर सीज किया गया है। अवैध शस्त्र बनाने वाले 3734 केन्द्रों पर रेड डालते हुए 165 केन्द्रों को सीज की कार्रवाई की गयी है।
 
उन्होंने बताया कि तीन मई को अपराधिक व्यक्ति का एक लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 25010 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 96 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 89 कारतूस व 04 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 58 केन्द्रों पर छापेमारी करते हुए तीन केन्द्रों को सीज किया गया।
 
वहीं, कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए तीन मई को टीम ने 211.86 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की है। इसमें 26.20 लाख रुपये कैश, 47.68 लाख रुपये कीमत की 17961.07 लीटर शराब, 137.85 लाख रुपये कीमत की 89480.24 ग्राम ड्रग एवं 0.12 लाख रुपये कीमत की 06 अन्य सामग्री जब्त की गयी। प्रमुख जब्ती में जनपद सोनभद्र की ओबरा (अ.जा.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.84 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3388 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 160 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
स्टॉक मार्केट में मेटा इंफोटेक की धमाकेदार एंट्री