67 यूपी वाहिनी एनसीसी लखनऊ में संपन्न हुआ वार्षिक एएनओ सम्मेलन

67 यूपी वाहिनी एनसीसी लखनऊ में संपन्न हुआ वार्षिक एएनओ सम्मेलन

लखनऊ। 67 यूपी बटालियन एनसीसी में आज 26 अप्रैल 2024 को वार्षिक ए.एन.ओ. सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव साहब द्वारा की गई जिन्होंने बटालियन के एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों को संबोधित किया तथा प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 के दौरान वार्षिक शिविर, विभिन्न पर्वतारोहण कोर्स सहित अन्य साहसिक गतिविधियों ,सामाजिक गतिविधियों  पर चर्चा की। 

इस सम्मेलन में 67 यूपी बटालियन एनसीसी के समस्त  उपइकाइयों एवं ट्रूप्स के सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारी गण उपस्थित हुए। इसमें प्रमुख रूप से मेजर केके शुक्ला ,कैप्टन आरके त्रिपाठी ,कैप्टन जेएस चौहान,लेफ्टिनेंट मनोज कुमार धधवाल,लेफ्टिनेंट शुभम प्रताप सिंह,लेफ्टिनेंट अरविंद कुमार तिवारी एवं थर्ड ऑफिसर अदिति पाण्डेय सहित कुल 30 अन्य  सहयोगी एनसीसी अधिकारी एवं केयरटेकर उपस्थित रहे। 

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 में होने वाली आगामी गतिविधियों के लिए योजना बनाना तथा नई प्रशिक्षण तकनीक का निर्धारण करना जिसका उद्देश्य कैडेट्स के कौशल को विकसित करना है। इसके साथ कैडेट्स को मिलने वाले डीबीटी राशि पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर कमान अधिकारी ने सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कैडेट्स के भविष्य को आकार देने में उनके द्वारा निभाई जा रही  महत्वपूर्ण भूमिका एवं समर्पण की भावना की सराहना की। सम्मेलन में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेपी मिश्रा, सूबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता ,ट्रेनिंग एनसीओ  हवलदार शोभनाथ भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

नाटक मंचन और नुक्कड़ नाटक कर किया गया मतदाताओ को जागरूक नाटक मंचन और नुक्कड़ नाटक कर किया गया मतदाताओ को जागरूक
बस्ती - बेसिक शिक्षा विभाग के बैनर तले आयोजित शेड्यूल के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लॉकों...
डीएम ने किया बाल विवाह होने पर सूचना देने की अपील
श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें - बसन्त चौधरी
बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया
कृषकों को 50 प्रतिशत छूट पर मिलेगी अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में किया गया अस्थमा जांच शिविर का आयोजन
इण्डिया अलायंस से देश की जनता को काफी उम्मीदें - बसंत चौधरी