प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 को श्यामतराई में जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 को श्यामतराई में जनसभा को संबोधित करेंगे

धमतरी।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को दोपहर तीन बजे ग्राम श्यामतराई में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कार्यक्रम स्थल पर भाजपाई सभा के लिए डोम बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी कमांडो एवं पुलिस के आला अफसर जवानों सहित डटे हुए हैं।21 अप्रैल को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ग्राम श्यामतराई के सभास्थल पहुंच कर तैयारियों को देखा। भाजपा के पदाधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली। भाजपा ने दो लोकसभा क्षेत्र महासमुंद एवं कांकेर के मतदाताओं को साधने ग्राम श्यामतराई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 23 अप्रैल को रखी है। महासमुंद लोस में आने वाले धमतरी विधानसभा का अंतिम गांव श्यामतराई है। इसके आगे दो किमी बाद बालोद जिला लग जाता है, जो कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस अवसर पर प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन देव साय, प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, कुरूद विधायक एवं बस्तर कलस्टर के प्रभारी अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू, अर्चना चौबे, हेमराज सोनी सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के एसपीजी कमांडो की टीम पहुंच गई है और मोर्चा संभाल लिया है। जिला पुलिस की ओर से एसपीजी को वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। धमतरी जिला सहित आसपास के जिलाें के पुलिस के अफसर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।

धमतरी के पूर्व एसपी एवं वर्तमान छग बटालियन जगदलपुर में पदस्थ आईपीएस प्रशांत ठाकुर भी कार्यस्थल पहुंचे थे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल से लेकर धमतरी शहर, रूद्री रोड एवं नेशनल हाइवे में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। लगातार सायरन बजाती पुलिस की गाडि़यों का काफिला गुजर रहा है। वाहनों में पुलिस के आला अफसर एवं केन्द्रीय एजेंसियों के अफसर सवार रहते हैं। कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे में पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कई जगह कैमरे लगाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस, एसपीजी कमांडो एवं खुफिया एजेंसिया यहां दिन रात डटी हुई हैं। धमतरी जिला सहित सीमावर्ती कांकेर जिला नक्सल प्रभावित हैं, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।


Tags:

About The Author

Latest News

बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुनः लहराया परचम।  बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुनः लहराया परचम। 
लालगंज,रायबरेली।कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 व कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम विद्यालय...
डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के दिए निर्देश
'इंडिया शाइनिंग' जैसा न हो 'अबकी बार, 400 पार' का हश्र
क़ल से बढ़ जाएगा झाँसी -ललितपुर में चुनावी तापमान 
चुर्ला गैंग के 03 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
महिला द्वारा चाकू मारकर घायल 01 व्यक्ति को भेजवाया गया अस्पताल
जानलेवा हमला करने के मामले में 01 नफर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार