14367.38 लाख के मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों लगातार कर रही कार्रवाई

14367.38 लाख के मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त

  • 16 मार्च से 12 अप्रैल तक 483 लाइसेंसी शस्त्र जब्त
  • 63303 लोगों को किया गया पाबन्द
  • 205 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 172 कारतूस व तीन बम बरामद कर किये गए सीज
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों एवं उड़नदस्ते लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके तहत 12 अप्रैल तक कुल 14367.38 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार और नकदी जब्त हुई है। दूसरी तरफ 16 मार्च से 12 अप्रैल तक 483 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को यह बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
 
इसका पालन करते हुए आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 12 अप्रैल को कुल 278.66 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किया। इसमें 16.94 लाख रुपये नकद धनराशि, 67.26 लाख रुपये कीमत की 22912.60 लीटर शराब, 70.67 लाख रुपये कीमत की 44833.90 ग्राम ड्रग, 103.12 लाख रुपये कीमत की 1449.65 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 20.66 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। प्रमुख जब्ती में जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 250 ग्राम ड्रग तथा जनपद मिजार्पुर की मिजार्पुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 65 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
 
जनपद बांदा की बांदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 55.45 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 792.09 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 10.09 लाख रुपये नकद तथा जनपद गोरखपुर की गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 47.67 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 657.56 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी। 12 अप्रैल तक कुल 14367.38 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये हैं। इसमें 2393.09 लाख रुपये नकद धनराशि, 3480.68 लाख रुपये कीमत की शराब, 5361.92 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 1981.05 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1150.62 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस कार्रवाई में 12 अप्रैल को 10 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 63303 लोगों को पाबन्द किया गया। साथ ही 205 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 172 कारतूस व तीन बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 106 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 04 केन्द्रों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1844 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 12 अप्रैल तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 483 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये।
 
4108 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 22,80,567 लोगों को पाबन्द किये जाने के लिए नोटिस प्रेषित किये गये, जिनमें से 16,24,035 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 5979 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 6067 कारतूस, 2144.5 किलोग्राम विस्फोटक व 317 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 2130 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 107 केन्द्रों को सीज किया गया।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर सिकंदर यादव को किया गया सम्मानित डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर सिकंदर यादव को किया गया सम्मानित
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी वाल्मीकि समाज महानगर गाजियाबाद द्वारा 1 मई को मजदूर दिवस...
कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के नए वर्जन जैसा : सीएम योगी*
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क मात्र एक माह में ही चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
समाजसेवा : कन्या इंटर काॅलेज को फ्री हैल्थ सेवा के लिए लिया गोद
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भागवत कथा का महत्व बताया
राफा में हमास के खात्मे के लिए तैयार इजरायल
लकी ड्रॉ में तीन वोटर्स को हीरे की अंगूठी मिली