कमिश्नर डॉ. शर्मा ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण,  तैयारियों का लिया जायजा

कमिश्नर डॉ. शर्मा ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण,  तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भोपाल संभाग के कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को राजधानी में विधानसभा निर्वाचन - 2023 के लिये पुरानी जेल में बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मतगणना की तैयारियों की जायजा लिया। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों, गणना में लगे कर्मचारी, प्रत्याशी, अभिकर्ता और मीडिया के प्रवेश के साथ ही पार्किंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों और ईवीएम की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान नोडल मतगणना अधिकारी संदीप केरकेट्टा सहित आरओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने मतगणना दिवस तीन दिसम्बर को संपूर्ण दिवस यानी 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। भोपाल जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों की 87 शराब दुकानों पर मदिरा के क्रय-विक्रय और भंडारण आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केंद्र, जिंसी चौराहा स्थित देशी शराब भंडारागार और गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया  स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
जिनेवा। स्विट्ज़रलैंड की रियोला झेमाइली ने गुरुवार को फिनलैंड के खिलाफ मुकाबले के अंतिम क्षणों में गोल कर टीम को...
यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह