अश्रु गैस, बलवा एवं केन ड्रील का जवानों ने अभ्यास किया

अश्रु गैस, बलवा एवं केन ड्रील का जवानों ने अभ्यास किया

धमतरी।पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा 29 मार्च को पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में जवानों की पीटी परेड ली गई तथा पीटी परेड का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में फीट पाये गए जवानों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पीटी परेड कराया गया एवं दौड़ लगवाई गई।पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को स्वस्थ रहने हेतु रनिंग, वाकिंग, पीटी, सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ शस्त्र अभ्यास भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जवानों को नशे से दूर रहने, उचित पौष्टिक आहार लेने एवं फीट रहने के लिए टिप्स भी बताया गया। साथ ही जवानों को सकारात्मक सोच रखने के संबंध में बात कही और निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करने, साफ सुधरी वर्दी पहनने आदि के संबंध में भी बताया गया। पीटी परेड में उपस्थित जवानों को व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर स्वयं को फिट और स्वस्थ रखने हेतु प्रतिदिन व्यायाम, रनिंग, वाकिंग करने निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिस के जवानों को शस्त्रों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए शस्त्र खोलना, जोड़ना, अश्रु गैस के प्रयोग, बलवा ड्रील, केन ड्रील आदि का अभ्यास कराया गया। पीटी परेड के दौरान डीएसपी नेहा पवार, डीएसपी विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी केरेगांव, थाना प्रभारी दुगली, सउनि रामअवतार राजपूत सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।


Tags:

About The Author

Latest News