राज्य के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर पहुंचे अधिकारी
रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देश पर राज्यभर में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए सघन अभियान चलाया गया।अभियान के क्रम में ऐसे वयोवृद्ध मतदाताओं के पास जाकर उनके मतदाता पंजीकरण संबंधी मामलों को सुना गया, कहीं कहीं जरूरत अनुसार उनके प्रपत्र भी भरवाए गए। साथ ही उनको पुष्प गुच्छ, शाल आदि देकर सम्मानित करते हुए लोकतंत्र में उनकी अब तक निभाई गई भूमिका के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
इस दौरान इन बुजुर्ग मतदाताओं की ओर से राज्य के युवा मतदाताओं के लिए अपील भी करवाई गई। अपील के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के लिए राज्य भर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सीनियर वोटर्स वॉइस के नाम से सोशल मीडिया हैशटैग अभियान चलाया गया। दिनभर चले इस अभियान का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्गों को गुलाब फूल देकर तथा शाल ओढ़ाकर किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों के साथ ही सुबह का भोजन किया। जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों सह उपायुक्तों ने भी सुबह-सुबह इस अभियान के तहत अपने क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान कर अभियान को अपनी निगरानी में चलवाया।
विभागीय निर्देश पर इस सोशल मीडिया विशेष अभियान के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने भी भरनो, सिसई, गुमला में इस अभियान के तहत बुजुर्ग मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। उक्त अभियान राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें ईआरओ, एईआरओ, पर्यवेक्षक तथा बीएलओ ने हिस्सा लिया।
इस विशेष अभियान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि हमारे देश की अब तक की लोकतांत्रिक यात्रा में हमारे इन बुजुर्ग मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही है। आज के इस अभियान के कारण हमारे बुजुर्ग मार्गदर्शक न केवल मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने आप को सहभागी महसूस करेंगे, बल्कि उनकी अपील और उनके विचारों से नई पीढ़ी के मतदाता भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि किसी भी वर्ग और श्रेणी का कोई भी पात्र मतदाता छूटने ना पाए।
टिप्पणियां