केंद्र की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें ब्लाक प्रमुख, बीडीसीः चौधरी लक्ष्मी नारायण

कार्यक्रम में मौजूद केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण।

केंद्र की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें ब्लाक प्रमुख, बीडीसीः चौधरी लक्ष्मी नारायण

मथुरा। कोसीकलां में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाईवे स्थित हंसराज ढाबा में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को योगी मोदी सरकार कर उपलब्धियां गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए केबीनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि योगी-मोदी सरकार में हर वर्ग को पात्रता के आधार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को बढ़ा दिया है।

सरकार की तरफ से वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का लाभ लाभार्थियों को समय से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर गांव और घर तक पहुंचने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्षों मेें देश में इतना विकास कार्य हुआ है, जितना पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ था। भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर रही है।

 उन्होंने कहा कि पहले देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उत्तर प्रदेश की पहचान गुंडे माफिया और दंगा प्रदेश के रूप में होती थी। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे माफिया जमींदोज हो गये हैं। कहा कि दंगे बीते समय की बात हो गयी। उत्तर प्रदेश बदल रहा है। प्रदेश में निवेश बडा है। प्रशिक्षण वर्ग में नंदगांव, छाता, मांट, नौहझील ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय, रघुवर सिंह तौमर, कर्मवीर चौधरी, भूरा प्रधान, सुरेश प्रधान सहित लोग मौजूद रहे।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति धमतरी शहर में पेयजल संकट बरकरार, टैंकर से हो रही जलापूर्ति
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
डॉग स्क्वॉयड व बम स्क्वॉयड टीम ने चलाया सर्च अभियान,वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
गौकशी करने का आराेपित  गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद
मां के जनाजे में शामिल होने लौट रहा था बेटा, रास्ते में हादसे में गई जान
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वाराणसी में अलर्ट, सड़कों पर उतरे अधिकारी
पीआरओ परीक्षा-2024 के 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश-पत्र
कंगना रनौत को मिला हॉलीवुड फिल्म का ऑफर