केंद्र की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें ब्लाक प्रमुख, बीडीसीः चौधरी लक्ष्मी नारायण

कार्यक्रम में मौजूद केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण।

केंद्र की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जायें ब्लाक प्रमुख, बीडीसीः चौधरी लक्ष्मी नारायण

मथुरा। कोसीकलां में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हाईवे स्थित हंसराज ढाबा में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को योगी मोदी सरकार कर उपलब्धियां गिनाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए केबीनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि योगी-मोदी सरकार में हर वर्ग को पात्रता के आधार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को बढ़ा दिया है।

सरकार की तरफ से वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन का लाभ लाभार्थियों को समय से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर गांव और घर तक पहुंचने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्षों मेें देश में इतना विकास कार्य हुआ है, जितना पिछले 60 वर्षों में नहीं हुआ था। भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर रही है।

 उन्होंने कहा कि पहले देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उत्तर प्रदेश की पहचान गुंडे माफिया और दंगा प्रदेश के रूप में होती थी। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे माफिया जमींदोज हो गये हैं। कहा कि दंगे बीते समय की बात हो गयी। उत्तर प्रदेश बदल रहा है। प्रदेश में निवेश बडा है। प्रशिक्षण वर्ग में नंदगांव, छाता, मांट, नौहझील ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडेय, रघुवर सिंह तौमर, कर्मवीर चौधरी, भूरा प्रधान, सुरेश प्रधान सहित लोग मौजूद रहे।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन