कप्तान नागोंगम बाला देवी के शानदार खेल से मणिपुर ने छत्तीसगढ़ को 4-0 से पराजित किया

कप्तान नागोंगम बाला देवी के शानदार खेल से मणिपुर ने छत्तीसगढ़ को 4-0 से पराजित किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही थी 28वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप ए में बुधवार को मणिपुर बनाम छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला गया। मैच शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से सुसज्जित मणिपुर की टीम छत्तीसगढ़ के ऊपर आक्रमण पर आक्रमण करने लगी लेकिन छत्तीसगढ़ की मजबूत रक्षा पंक्ति के आगे कोई भी रणनीति काम नहीं कर रही थी। मणिपुर की टीम आक्रमण शैली से खेल रही थी, जबकि छत्तीसगढ़ की टीम रक्षात्मक शैली से खेल रही थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हेमाम शीलकी कुमारी ने खेल के 45 मिनट में गोल कर कर मणिपुर को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 1-0 से आगे थी।

मीडिया पार्टनर आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम और भी आक्रामक रूप से छत्तीसगढ़ पर आक्रमण करने लगी। खेल के 66 मिनट में हेगरुज दया देवी ने गोल कर बढत 2-0 कर दी। मणिपुर की कप्तान नागोंगम बाला देवी ने 87 एवं 88 मिनट में गोल कर मणिपुर का स्कोर 4-0 कर दिया। आज के मैच की अंतिम सीटी बजाने पर मणिपुर 4-0 से विजयी रही। आज का मैच शुरू होने से पूर्व आज के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के चीफ रेफरी ऑफिसर ट्रेवर केटली ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मिर्जापुर के सचिव आरिफ नजमी ने शाल पहना कर एवं सुल्तानपुर के सचिव एमएस बेग ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
इस्लामाबाद। तुर्किये के विदेशमंत्री हकान फिदान आज सुबह पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। एक दिन पहले तुर्किये के...
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया
स्टॉक मार्केट में क्रीजैक की जोरदार एंट्री