मदरसा बच्चों को अंग्रेजी की तालीम के लिए लखनऊ में इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ उद्घाटन

 मदरसा बच्चों को अंग्रेजी की तालीम के लिए लखनऊ में इंग्लिश मीडियम स्कूल का हुआ उद्घाटन

लखनऊ । लखनऊ में मदरसा बच्चों को इंग्लिश माध्यम से शिक्षा देने के लिए मौलाना आलिम साहब का मदरसा ने एक पहल की है। मदरसा की ओर से एक इंग्लिश स्कूल का उद्घाटन किया गया है।

उद्घाटन के अवसर पर मौलाना जाफ़र अब्बास ने कहा कि मेरी बरसों की ख़्वाहिश और मेरे वालिदे मरहूम मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद आलिम का ख़्वाब पूरा हो गया। क़ौम के बच्चों के लिये एक बड़ा इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला गया है। स्कूल की बिल्डिंग को तैयार होने में तकरीबन पांच साल का समय लगा। यह इंग्लिश मीडियम स्कूल हौज ए इलमिया जामेअतुत तबलीग की ओर से क़ौम के बच्चों के लिये एक अनमोल तोहफ़ा है।

उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि आने वाले वक्त में इस स्कूल से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करके आईएएस, आईपीएस बने। स्कूल में अंग्रेज़ी की आला शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर की शिक्षा भी दी जायेगी। इससे पहले एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अब्बास अली मेंहदी ने एम्स इंग्लिश मीडियम स्कूल का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां