जवाहर कला केन्द्र: कथक में बसंत की सुहानी यात्रा को मंच पर किया साकार

जवाहर कला केन्द्र: कथक में बसंत की सुहानी यात्रा को मंच पर किया साकार

जयपुर। मन बसंत, मौसम बसंत और बासंती बयार, हूं मैं इतना मतवाला बसंत कि सभी को अपने रंग में रंग दूं। इसी एहसास के साथ सभी में हर्ष, उल्लास का संचार करने वाले बसंत पर्व में कथक के माध्यम से कलाकारों ने ऋतुराज की मानभावन क्रीड़ा को मंच पर साकार किया। कथक केन्द्र की आचार्य डॉ. रेखा ठाकर के निर्देशन में परिकल्पित प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सभी कलाकारों ने बसंतु की सुहानी यात्रा को कथक के माध्यम से सभी के सामने रखा। इसी के साथ जवाहर कला केन्द्र की ओर से बसंत के स्वागत में आयोजित तीन दिवसीय बसंत पर्व का बुधवार को समापन हुआ। गणेश वंदना से प्रस्तुति की शुरुआत हुई। कवि केदारनाथ की पंक्ति 'हवा हूं हवा में बसंती हवा हूं, बड़ी बावरी हूं' पर ताल धमार में बंदिश, चक्रधार और लयकारी के माध्यम से बासंती रंग को फिजा में घुलते हुए दिखाया गया। बसंत की मनोरम आहट के बाद तीन ताल में 'कोयलिया बोले अमबुआ की डाल' बंदिश पर कलाकारों ने नृत्य किया। दर्शाया गया कि किस तरह कोयल की कुहू से सभी को बसंत के आगमन की सूचना मिलती है। तीन ताल में 'ऋतु बसंत मन भाए सखी री' बंदिश पर थिरकते कदमों और आंगिक भाव से बसंत के सौंदर्य को बयां किया गया। डॉ. हरिराम आचार्य की रचना, 'कुंज कुंज वन निकुंज, मधु ऋतु मन भाए' से बसंत आगमन से प्रकृति की इठलाती छवि को जाहिर किया गया। 'होली खेलत नंदलाल' पर पीले फूलों की उड़ती पंखुड़ियों के साथ थिरकते कदमों ने विराम लिया। पखावज पर डॉ. प्रवीण आर्य, तबले पर मुजफ्फर रहमान और सितार पर पंडित हरिहर शरण भट्ट ने संगत की। पंडित मुन्ना लाल भाट ने गायन तो डॉ. रेखा ठाकर ने पढ़ंत किया। कथक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में कनिका कोठारी, वाणी पांडे, देवांशी दवे, अनन्या दलवी, हरिजा पांडे, मेघा गुप्ता, वंशिका और चित्रांश तंवर शामिल रहे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया