जेईई मेंस की परीक्षा में सफल होकर मुहम्मद सालिम ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
संत कबीर नगर ,विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव सोनौरा गौसी स्थित एमएन पब्लिक स्कूल के छात्र मुहम्मद सालिम ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98 प्रतिशत हासिल कर जनपद तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक शोऐब अहमद नदवी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें तो कठिन से कठिन परीक्षा में भी व्यक्ति को निश्चित सफलता मिलती है। विद्यालय के होनहार छात्र शालिम ने इस उदाहरण को प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अध्ययन रत्न छात्र शालिम प्रथम प्रयास में 98 परसेंटाइल अंक हासिल कर जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। इसके बाद उन्होंने इन मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य इसरार अहमद,शलिम हाशमी,शहबाज अहमद, हबीबुर्रहमान,खालिद हुसैन, रामफूल,अफकार,सईद,अनुज सोनी,रमेश,असिया,साबेरा,सना खातून,जैनब,सना कुरैशी,रुखसार,सुमैय्या, इरम,मंतशा,राजेदा,नगमा,आकाश सोनी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
टिप्पणियां