बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार का हुआ आयोजन
On
फतेहपुर चौरासी, उन्नाव। स्थानीय क्षेत्र के कस्बा ऊगू में स्थित प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर में बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया जिसमें सात बटुकों को जनेऊ पहनाकर उन्हें गुरुमन्त्र दिए गए। कस्बा ऊगू में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। यहाँ एक नीलम से बना शिवलिंग का प्रसिद्ध मन्दिर नीलकंठ महादेव के नाम से स्थित है। नीलकंठ महादेव मंदिर मन्दिर के तत्वाधान में पुजारी व कस्बा वासियों के सहयोग से बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया जिसमे ऊगू निवासी प्रांशु अग्निहोत्री,ऋषि दीक्षित व शिवा दीक्षित निवासी रऊ करना, दीपक पाण्डे व विकास दीक्षित निवासी किशुनपुर टंड़वा,सहज त्रिवेदी निवासी ऊगू तथा आयुष त्रिवेदी आदि के परिजनों ने उपस्थित रहकर जनेऊ कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने बटुकों को आशीर्वाद दिया व जनेऊ के महत्व को बताया। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी लवकुश तिवारी, ऋषिकांत मिश्रा, प्रेमनरायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां