बसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और कला के प्रति समर्पण का प्रतीक - प्रधानाचार्य
बस्ती - बसंत पचंमी के पावन पर्व पर उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल और प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने विद्यालय में ज्योति प्रज्जवलन कर मॉ सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी एवमं समस्त शिक्षक बन्धुओं व छात्र/छात्राओं के द्वारा सुबह की सभा में मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा की गई। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और भजन गाकर मां का आशीर्वाद लिया।
विद्यालय के प्रबन्धनिदेशक विनय शुक्ल ने अपने भाषण में सभी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय होता है। आप सभी अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त हैं। इस समय आपको कड़ी मेहनत और लगन से अध्ययन करना चाहिए। आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। इस पर्व पर, हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प भी लेना चाहिए। हमें अपने जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग करना चाहिए। हमें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में कहा कि बसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और कला के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस अवसर पर, मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। और हमें मां सरस्वती से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमें ज्ञान और शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दें।मॉ सरस्वती का पूजन अर्चन के बाद हवन किया गया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, अमन मिश्रा अध्यापिका पूजा सिंह, चन्दा मिश्रा, सतनाम कौर, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, अपूर्वा त्रिपाठी, नम्रता पाण्डेय, कमलोज मिश्रा आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहें।
About The Author

टिप्पणियां