बेवाना थाना क्षेत्र के वायरल वीडियो का एक और अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। जनपद के बेवाना थानाध्यक्ष उo निo शशांक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रकाश में आये एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 17/2024 धारा 323/504/506/307 भादवि व 3(2) वी एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये एक अभियुक्त को रामपुर सकरवारी बाजार से गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया ।
ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें 03 व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेवाना थाने में पंजीकृत मु0अ0स0 17/2024 धारा 323/504/506/307 भादवि व 3(2) वी एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में एक अभियुक्त रोहित जायसवाल पुत्र स्व ओमप्रकाश निवासी कुर्चा थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को 11 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर यादव उर्फ फोटो पुत्र लालजी यादव निवासी ग्राम सरैया सस्पना द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अवधेश कुमार पुत्र राम उजागर उम्र 24 वर्ष निवासी जनपद सुल्तानपुर द्वारा अजय निषाद की बहन से फोन पर बात करता था जिससे क्षुब्द होकर हम लोगों ने उसे सबक सिखाने के लिये ये सब किया था ।इस मामले में अभियुक्त अजय निषाद की गिरफ्तारी शेष है ,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में लगी है।
टिप्पणियां