केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज आएंगे ग्वालियर, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज आएंगे ग्वालियर, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ग्वालियर । केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (रविवार को) ग्वालियर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां हितग्राही सम्मेलन सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपरान्ह 2:30 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3:45 बजे आरोन तिराहा घाटीगांव स्थित शबरी माता मंदिर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे शाम 4:30 बजे श्री देवनारायण धाम मंदिर सिरसा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिंधिया सायंकाल 6:00 बजे पुरानी छावनी चौराहा पहुंचकर हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे सायंकाल 7:50 बजे टप्पा तहसील मुरार पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 12 फरवरी को दोपहर 10 बजे टेकनपुर पहुंचकर रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिंधिया दोपहर 12:15 बजे डबरा पहुँचकर हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। सिंधिया इस दिन अपरान्ह लगभग तीन बजे ग्वालियर विमानतल से वायुमार्ग द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज ‘महिला मॉक पार्लियामेंट’ का आयोजन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आज (गुरुवार को) प्रातः 11 बजे...
आज भोपाल में भारत-जर्मनी सहयोग से सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण पर नीति आयोग की वर्कशॉप 
आज होगी नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पर  एक दिवसीय कार्यशाला
 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत