वीर पुर कैली सहित दर्जनों ग्रामों में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला।
चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के पैतृक गांव वीरपुर कैली से कैम्प का शुभारम्भ।
On
चतुर्थ गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन सेवा द्वारा आयोजित।
बलरामपुर- गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेला सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन सेवा यात्रा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 गांव में तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 9 से 11 फरवरी के क्रम में संयोजक एवं आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के नेतृत्व में शुरु हुआ।उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से सटे 75 ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है जिसमें 9 फरवरी को गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ़,बघेलखंड,भोजपुरी थारू,चमारबोझिया,कन्हईडीह,मोहकमपुर,बेतहनिया,बालापुर,दुल्हीनडीह,विजयनगर दुर्गापुर एंव तुलसीपुर क्षेत्र के वीरपुकैली,ननमहरा,नैकिनिया,महादेव जमुनी,बेलीखुर्द,गढवावाल,फरेंन्दा कउशमहर,दुबौलिया,पिपरा,जीतपुर आदि गांवों के लोग गांव के लोग लाभ उठायें।
11 फरवरी को श्री देवी पाटन मंदिर प्रागण में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। प्रत्येक गांवों में पांच चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेंगी।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाबो देवी माध्यमिक शिक्षामंत्री,मुख्य वक्ता एंव विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह मंत्री स्वतन्त्र प्रभार परिवहन एंव अध्यक्षता महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह,प्रो.मदन लाल ब्रम्हा भट्ट,सुनील कालरा एस ए एस हुंडई,लखनऊ,विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश कुमार रस्तोगी, सीएमओ,रेनू भाटिया,वरिष्ठ समाजसेवी,डॉ एपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सक बलरामपुर हास्पिटल,डॉ.ओ एन पान्डेय,रोहित अग्रवाल,सचिव एनएसओ बाराबंकी,राजेश सिंह,दयाल पैयराडाइज लखनऊ रहेगें।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां