सफाईकर्मी बहनों से डॉ बी पी त्यागी ने राखी बंधवाकर निभाया भाई का फर्ज, समर्थन का दिया आश्वासन

कहा सफाई नहीं है तो गाजियाबाद कैसे बनेगा इंदौर और कैसे रहेगा हैल्दी सभी सफ़ाई कर्मचारी मेरे भाई बहन

सफाईकर्मी बहनों से डॉ बी पी त्यागी ने राखी बंधवाकर निभाया भाई का फर्ज, समर्थन का दिया आश्वासन

गाजियाबाद, (तरूणमित्र) आज डॉ. बीपी त्यागी ने नगर निगम में हड़ताल कर रहे सफ़ाई कर्मचारियों को अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रवादी जनसत्ता दल का खुला समर्थन देकर यह साबित कर दिया है कि सफाई के बिना कुछ नहीं और सफ़ाई कर्मचारी भाई बहनों की हमें हर पल जरूरत, सफाईकर्मी बहनों से राखी बंधवाई और उनको भाई के नाते से समर्थन का आश्वासन भी दिया। इस दौरान सफाईकर्मियों ने बैनर पर लिखकर आक्रोश जताया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह धर्म परिवर्तन करेंगे और इस्लाम धर्म को अपनाएंगे, डाॅ. त्यागी ने कहा कि मेयर को ये सोचना होगा कि अगर सफ़ाई नहीं है तो ग़ाजियाबाद इंदौर कैसे बनेगा, सफ़ाई नहीं है तो ग़ाजियाबाद हैल्दी कैसे रहेगा, उन्होंने कहा कि वैसे भी 47 साल से इनके पास कोई कूड़ा निस्तारण की जगह नहीं है। ऐसे में अगर कूड़े की सफ़ाई नहीं होगी तो क्या अब मेरी तरह हर व्यक्ति को सफ़ाई की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि आज से सभी सफाईकर्मी बहनों और भाईयों के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और उनकी मुहिम का हिस्सा भी बनेंगे, डाॅ. बीपी त्यागी ने कहा कि मेयर को सोचना चाहिए कि वह प्रथम नागरिक की पहचान को खोएं न उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता का नौकर होता है इस बात को भी भूलने की आदत छोड़ दें जनप्रतिनिधि, जनता के वोट की चोट से क्या हो सकता है यह बात कौन नहीं जानता है, जनता अगर कुर्सी पर बैठा सकती है तो उसे उतारने में भी अधिक समय नहीं लगता। और सफाईकर्मियों की बदौलत ही हम सब स्वस्थ रह पाते हैं इनके बगैर जीना दुश्वार हो जाएगा इसलिए इनके सम्मान में भी कमी नहीं करना चाहिए।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां