फिरोजाबाद में रहने वाली युवती से इटावा क्षेत्र में किया दुष्कर्म
By Harshit
On
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र से इटावा ले जाकर दो युवकों ने युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये। युवती ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोटला मोहल्ला निवासी एक किशोरी की बहन की शादी 2006 में हुई थी।शादी में लड़की की मुलाकात शेखर प्रजापति पुत्र मंगल सिंह निवासी रामताल जसवंत नगर इटावा से हुई। युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। लड़की का कहना है, युवक उसे धमका कर गलत काम करने लगा।
युवक ने 21 नवंबर 2023 को फोन कर युवती को आसफाबाद पर बुलाया। युवती वहा पहुंच गई। युवक से बाइक पर बिठाकर कुनेरा रोड इटावा एक फौजी के घर ले गया। वहां पहले से ही एक युवक मौजूद था। युवती का आरोप है। दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। बाद में अर्ध बेहोशी की हालत में उसे चंदवार गेट पर छोड़कर भाग गये।
और युवती के 8000 रू पर्स चेन आधार कार्ड तथा अन्य सामान लेकर भाग गये। युवती ने फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा में तहरीर दी। युवती का कहना है। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, फिर बाद में छोड़ दिया। वहा की पुलिस का कहना था , रिपोर्ट फिरोजाबाद में कराओ। युवती ने फिरोजाबाद एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की। एसपी के आदेश पर युवती ने थाना दक्षिण में शेखर तथा एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Tags: firozabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
07 Jul 2025 00:01:52
कोलकाता : महेशतला में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका...
टिप्पणियां