सड़क दुर्घटना में शामली के बाईक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में शामली के बाईक सवार की मौत

शामली थानाभवन -क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गयी है। बाइक सवार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। रविन्द्र कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली सोमवार की देर शाम अपनी बाईक पर सवार होकर शामली से नानौता की और जा रहा था। जैसे ही वह कस्बा जलालाबाद के पशु पैठ स्थल के पास पहुंचा तो उसकी बाईक की सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर जलालाबाद चौकी इंचार्ज राहुल कादियान पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर थानाभवन सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। बाइक सवार की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लेकर जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
 
 
 
 
Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां