गणतंत्र दिवस पर जेल में विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए - मिजाजीलाल

मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रातः ध्वजारोहण किया गया

गणतंत्र दिवस पर जेल में विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए - मिजाजीलाल

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शाहजहांपुर जेल में विभिन्न प्रकार के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज माननीय अपर्णा त्रिपाठी, श्री पीयूष तिवारी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती द्विवेदी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रातः ध्वजारोहण के साथ बंदियों के देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, रियान पब्लिक स्कूल के छात्रों के नृत्य व गायन के कार्यक्रम तथा भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। बुलंदशहर से पधारे समाज सेवी श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम के द्वारा 250 जैकेट,250 जोड़ी जूते व सभी महिला बंदियों को कार्डिगन भेंट किए गए।उनके द्वारा यह भी घोषणा की गई कि जो बंदी अपनी गरीबी के कारण वकील नहीं कर सकता है, उसके मुकदमा की पैरवी करने के लिए वकील का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे। गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा सभी बंदियों हेतु सब्जी के रूप में मटर पनीर की भी व्यवस्था की गई। जिसके लिए उनके द्वारा 50 किलो पनीर व 50 किलो मटर की व्यवस्था की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती द्विवेदी के द्वारा बंदियों को जैकेट, जूते एवं महिला बंदियों को कार्डिगन भेंट किए गए। रियान पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आधुनिक वाद्य यंत्रों के साथ देश भक्ति गीत गाकर व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा तथा लखनऊ लखीमपुर खीरी एवं शाहजहांपुर के लाभ प्रतिष्ठित कवि गणों द्वारा अपनी कविताएं सुना कर सभी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया बंदियों द्वारा भी पिरामिड एवं शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर बंदियों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में कारागार पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने वर्ष भर में अच्छा कार्य किया ,उन्हें जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बंदियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

IMG-20240127-WA0011IMG-20240127-WA0012

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
रांची। सहज योग केंद्र रांची के तत्वावधान में 13 जुलाई क निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन किया जाएगा।...
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री
चेयरपर्सन साहिबा जरा इधर भी दीजिए ध्यान, जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदक हो रहे परेशान
आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन