रेंज में चले पांच दिवसीय सघन चेकिंग अभियान में 142 अभियोग पंजीकृत, 236 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रेंज में चले पांच दिवसीय सघन चेकिंग अभियान में 142 अभियोग पंजीकृत, 236 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

बरेली। आईजी डा राकेश सिंह के निर्देशन में दिनांक 10 से 15 नवंबर तक परिक्षेत्रीय जनपदों में धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज त्यौहारों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, टैम्पू स्टैण्ड, भीड़-भाड़ वाले स्थान,मुख्य चौराहों, साप्ताहिक बाजारों एवं रोज लगने वाले बाजारों आदि स्थानों  पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं का विशेष चेकिंग अभियान अभियान चलाया गया।
 
सघन चैकिंग अभियान में प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीमें गठित की गयी जिनका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया तथा उक्त अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी। परिक्षेत्रीय जनपदों में चलाये गये अभियान के दौरान जनपद बरेली द्वारा 3263 स्थानों पर 10848 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी।
 
चैकिंग के दौरान 6777 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी तथा अभियान के दौरान कुल 16 अभियोग पंजीकृत कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 06 चाकू, 30 ग्राम स्मैक, 40 लीटर शराब, 03 तमंचा, 02 कारतूस, 15700 रुपये, सट्टा पर्ची व ताश के पत्ते बरामद किये गये उक्त के अतिरिक्त 16 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही व 41 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया। जनपद बदायूँ द्वारा 743 स्थानों पर 5271 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी।
 
चैकिंग के दौरान 39 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी तथा अभियान के दौरान कुल 42 अभियोग पंजीकृत कर 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 02 चाकू,  430 लीटर अवैध शराब, 01 तमंचा, 01 कारतूस, 01 मोबाइल, 143190 रुपये, सट्टा पर्ची व ताश के पत्ते बरामद किये गये उक्त के अतिरिक्त 03 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही व 07 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया।
 
जनपद पीलीभीत द्वारा 755 स्थानों पर 2712 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 1528 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी तथा अभियान के दौरान कुल 09 अभियोग पंजीकृत कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा  180 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुये 03 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 575 स्थानों पर 4567 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी।
 
चैकिंग के दौरान 1457 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी तथा अभियान के दौरान कुल 75 अभियोग पंजीकृत कर 122 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 11 चाकू,  477 लीटर अवैध शराब, 04 तमंचा, 04 कारतूस, 65300 रुपये, सट्टा पर्ची व ताश के पत्ते बरामद करते हुये 18 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
 
बरेली परिक्षेत्रीय जनपदों द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान कुल 5336 स्थानों पर 23398 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 9801 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी तथा अभियान के दौरान कुल 142 अभियोग पंजीकृत कर 236 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 19 चाकू, 30 ग्राम स्मैक, 1127 लीटर अवैध शराब, 08 तमंचा, 07 कारतूस, 01 मोबाइल, 224190 रुपये, सट्टा पर्ची व ताश के पत्ते बरामद किये गये
 
उक्त के अतिरिक्त 40 व्यक्तियों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही व 49 व्यक्तियों का 34 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया। परिक्षेत्रीय जनपदों को शांति/कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।
 
 

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियों अभियान : कल पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
    बदायूं। शनिवार को जनजागरुकता हेतु एक रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता
विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
रिपोर्ट में साबित हुआ छात्र साहिल की मौत हत्या नही, था हादसा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद, जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय पर काँग्रेस पार्टी में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ धरना देकर ज्ञापन सौपा
शोहदे ने किया प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स का अपहरण
दुकान की आग दुकान मालिक की सदमें मे मौत
पूर्व बैसवारा क्लब सिविल कोर्ट, रायबरेली द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता