20 ग्रामीणों पर एफआईआर, 22 घण्टे बाद अंतिम संस्कार

दुघर्टना में मृत युवक के शव को रखकर रात भर हुआ हंगामा

20 ग्रामीणों पर एफआईआर, 22 घण्टे बाद अंतिम संस्कार

-एक महिला ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया था दम
मथुरा। शनिवार की सुबह थाना राया क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा में पेंठ बाजार में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आकर स्थानीय गांव निवासी महिला केशव देवी पत्नी गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गांव निवासी देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह एवं गोमा देवी पत्नी गुड्डा घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह इस हादसे में घायल देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार आरक्षी वीरेंद्र के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली बरती इसके अलावा दरोगा द्वारा मृतक के परिवार में मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज की गयी। पुलिस का कहना है कि जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार व सिपाही को बंधक बना लिया गया। सूचना पर थाना राया प्रभारी अजय किशोर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने आते ही लाठी फटकारी जिससे ग्रामीण भड़क उठे और पथराव कर दिया। जिसमें दरोगा व सियाही के चोटें आई। इस दौरान दरोगा व सिपाही ने एक निजी विद्यालय में छुपकर खुद को बचाया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के सामने भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगे। बताया जा रहा है कि इस मामले में 20 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि कितने लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित दूसरी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ शव को लेकर गाड़ी मालिक के घर पहुंच गयी। जहां घर के बाहर शव रख दिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

देर रात्रि करीब 12 बजे गांव में एसडीएम मांट प्रीति जैन एवं सीओ महावन आलोक सिंह पहुंच गए। दोनों अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शव हटाने को तैयार हुए। वहीं गुरुवार की सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर मथुरा वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही गांव में मृतक युवक का शव रखकर ग्रामीण बैठे रहे। वहीं देर शाम करीब 22 घंटे बाद मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश