20 ग्रामीणों पर एफआईआर, 22 घण्टे बाद अंतिम संस्कार

दुघर्टना में मृत युवक के शव को रखकर रात भर हुआ हंगामा

20 ग्रामीणों पर एफआईआर, 22 घण्टे बाद अंतिम संस्कार

-एक महिला ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया था दम
मथुरा। शनिवार की सुबह थाना राया क्षेत्र के गांव आयराखेड़ा में पेंठ बाजार में अनियंत्रित हुई कार की चपेट में आकर स्थानीय गांव निवासी महिला केशव देवी पत्नी गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गांव निवासी देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह एवं गोमा देवी पत्नी गुड्डा घायल हो गए थे। बुधवार की सुबह इस हादसे में घायल देवी सिंह पुत्र मोहर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।

जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार आरक्षी वीरेंद्र के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में हीलाहवाली बरती इसके अलावा दरोगा द्वारा मृतक के परिवार में मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज की गयी। पुलिस का कहना है कि जिसके बाद दरोगा राजकुमार पवार व सिपाही को बंधक बना लिया गया। सूचना पर थाना राया प्रभारी अजय किशोर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने आते ही लाठी फटकारी जिससे ग्रामीण भड़क उठे और पथराव कर दिया। जिसमें दरोगा व सियाही के चोटें आई। इस दौरान दरोगा व सिपाही ने एक निजी विद्यालय में छुपकर खुद को बचाया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के सामने भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगे। बताया जा रहा है कि इस मामले में 20 ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि कितने लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित दूसरी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ शव को लेकर गाड़ी मालिक के घर पहुंच गयी। जहां घर के बाहर शव रख दिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंची व लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

देर रात्रि करीब 12 बजे गांव में एसडीएम मांट प्रीति जैन एवं सीओ महावन आलोक सिंह पहुंच गए। दोनों अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शव हटाने को तैयार हुए। वहीं गुरुवार की सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर मथुरा वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने पहुंचे। गुरुवार सुबह से ही गांव में मृतक युवक का शव रखकर ग्रामीण बैठे रहे। वहीं देर शाम करीब 22 घंटे बाद मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Tags:

About The Author

Latest News

अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा अंत्योदय और एकात्मक मानववाद के सिद्धांत के अनुरूप कार्य करें कार्यकर्ता: नीलकंठ मुंडा
खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को खूंटी और सिमडेगा जिला पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का...
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर में बुजुर्ग मतदाताओं से की मुलाकात, किया सम्मानित
दो दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे मुख्यमंत्री
योजनाएं धरातल पर उतरें, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार कर रही काम : मुख्यमंत्री
अगड़ा राज्य बनेगा झारखंड: हेमंत सोरेन
 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा
हर हाल में रोका जाए बच्चों का शोषण, तस्करी और असुरक्षित माइग्रेशन: राज्यपाल