साहब पिता पुत्र ने फर्जी तरीके से करवाए थे शपथ पत्र तैयार
तहसीलदार व लेखपाल ने किए ग्रामीणों के बयान दर्ज
On
शामली-थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी दर्जनों महिलाओं ने गांव के ही पिता पुत्रों सहित एक महिला पर धोखाधड़ी कर कोरे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा कर लोन करवाने के नाम पर अपने पक्ष में शपथ पत्र ले लिए थे। मामले में तहसीलदार व लेखपाल ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी महिला मुनीजा,सरवरी, जाहिदा, अफसाना, खुशनसीब, साहिला, मुर्शीदा, सब्बो, रशीला सहित दर्जनों महिलाओं ने डेढ़ माह पहले थाने पहुंचकर हंगामा किया था।
पीड़ित महिलाओं का आरोप था कि उनके पास गांव की एक महिला पहुंची, महिला ने पीड़ित महिलाओं को झांसे में लेकर बताया कि वह उनका बंधन बैंक से लोन करा रही है, और तीन तीन हजार रुपए ले लिए थे।आरोपी महिला ने गांव के ही एक पिता सहित दो पुत्रों को भी अपने साथ ले रखा था। आरोपी तीनों पिता पुत्र गांव में राशन की दुकान ठेके पर चलते हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम के आदेश पर राशन की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया था।
आरोपी महिला सहित पिता पुत्रों ने महिलाओं से कोर स्टांप पेपर पर अंगूठे लगवा कर अपने पक्ष में बयान लिखवा कर अधिकारियों को सौंप दिए थे। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों और महिलाओं ने अधिकारियों को शिकायत कर महिला सहित पिता पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। गुरुवार को तहसीलदार अर्जुन चौहान व लेखपाल लवकेश के
साथ गांव मलकपुर पहुंचे और शपथ पत्र देने वाले ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि महिला व पिता पुत्र के द्वारा उनके फर्जी तरीके से फोटो आधार कार्ड ले जाकर शपथ पत्र तैयार कराए गए हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने साफ कहा कि उन्होंने कोई भी शपथ पत्र नहीं दिया है। दोनों अधिकारी ग्रामीणों के बयान दर्ज कर वापस लौट गए।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां