सक्षम अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी
सिद्धार्थनगर। सीएमओ डॉ.नरेंद्र कुमार बाजपेयी ने शुक्रवार दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसमें तीन डॉक्टर सहित सात स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। सभी को वेतन बाधिक करते हुए सक्षम अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार बाजपेयी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए दोपहर एक बजकर नौ मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुनियांव पहुंचे। निरीक्षण के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी हरिशंकर तिवारी, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. दीपक तिवारी, फार्मासिस्ट ओमप्रकाश, एलटी विनोद कुमार श्रीवास्तव, बीपीएम अरविंद कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम वीरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीएमओ ने समक्ष अधिकारी को अनुपस्थित लोगों को वेतन बाधित करते हुए नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही स्टोर और दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण करके उपलब्धता देखा। दवाओं के बारे में जानकारी ली। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया।