महिला अपराध की रोकथाम को थानों पर गठित एण्टी रोमियों स्काड रहे सक्रिय : आईजी
महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं से रखें शालीन व्यवहार
On
बरेली। शुक्रवार को आईजी डा राकेश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय सभागार में, बरेली परिक्षेत्र के जनपद बरेली, बदायूँ, पीलीभीत और शाहजहांपुर के सभी थानों पर नियुक्त हेड मौहर्रिर व कास्टेबल मौहर्रिर के कार्यो की समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान उन्हे अपराध की रोकथाम हेतु उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से आवश्यक दिशा निर्देश दियें गये। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा थानों के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा उसके बारें में सभी हेड मोहर्रिर एवं कान्टेबल मोहर्रिर को थाने के अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं मुख्य रूप से थानों पर हिस्ट्रीशीटरो की निगरानी व हिस्ट्रीशीटरो के सम्बन्ध में सभी प्रकार की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही थानों पर लंबित मालों/वाहनों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही कराने एवं थानों पर संदिग्घ अभियुक्तों को थानें पर अनावश्यक रूप से न बैठाये जाने तथा पुलिस अभिरक्षा में लिए गये अपराधियों को थाने पर रखे जाने के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये एवं इस सम्बन्ध में निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानों पर दबिश के दौरान के पूर्ण सतर्कता बरती जायें। महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम हेतु थानों पर गठित एण्टी रोमियों स्काड को सक्रिय रखते हुए प्रभावी रूप से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त महिला हैल्प-डैस्क में नियुक्त कर्मियों को शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं से शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्या के निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास किये जायें व समय-समय पर फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के सर्कुलर के अनुरूप प्रत्येक महिला आरक्षी को बीट आवंटित कर उनकों बीट के समस्त कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर पुलिस पेशनरों व उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया। हैड मोहर्रिरों को अपने-अपने थानाक्षेत्र के चौकीदारों के साथ नियमित रूप गोष्ठी आयोजित कर उनके गांव के विषय में आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के निर्देश दिये गये।
थानों पर नियुक्त होने वाले नये हेड मौहर्रिर को समय समय पर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर पुलिस कर्मियों की मैस में समुचित साफ सफाई एवं पुलिस कर्मियों हेतु गुणवत्तापूर्वक भोजन की व्यवस्था व अत्यधिक सर्दी होने के कारण थानों पर अलाव जलानें हेतु उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थानों की बैरिकों में रहने वाले पुलिस कर्मियों हेतु बैरिकों की समुचित साफ सफाई एवं इनमें समस्त आवश्यक व्यवस्थाए कराये जाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर बरेली राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तृतीय नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी लाइन्स बरेली मौजूद रहे।
Tags: Bareilly
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां