धार्मिक जगह की आड में अवैध कब्जा एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर

पीलीभीत । धार्मिक स्थल की आड में कुछ लोग खाघ विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने में जुट गऐ। निर्माण कार्य भी कराया जाना लगा। इसकी षिकायत मिलने के बाद जांच की गई और फिर अफसरों ने अवैध निर्माण ध्वस्त करवा दिया। कार्यवाही से खलबली मची रही। आपको बता दे कि टनकपुर हाइवे पर नेहरू पार्क के पास एक धार्मिक स्थल है उससे सटकर खाद विभाग की एक जगह है। इस पर कुछ लोग निर्माण कराने पर जुट गऐ थे। बीते दिनों मामले की षिकायत डीएम से की गई थी। मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देष दिए गऐ थे। इसके बाद अब एक्षन हुआ।

एसडीएम देवेन्द्र सिंह नगर पालिका की टीम के साथ पहंुचे जिसके बाद अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। चेतावनी के बाद हिन्दु परिषद के सदस्य और पदाधिकारी मौके पर पहंुच गऐ। वही आसपास के लोग और महिलाऐं तथा बच्चे भी मौके पर पहंुच गऐ ।इन लोगों का कहना है कि मन्दिर की जमीन पर केवल दीबार का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर कि बुल्डोजर चलवा कर भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। जिसको लेकर लोग भडक गऐ और सडक पर बैठ गऐ।

दोनों ओर से काफी जाम लग गया। एक घंटे तक एसडीएम सदर और सीओसिटी लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग नही माने और प्रषासन के कार्य को गलत ठहराते हुए। फिर से निर्माण षुरू करा दिया गया। इसके बाद एसडीएम ने एडीएम से भी बात की लेकिन बात नही बनी और लोगों में गुस्सा और भडक गया और लोग सडकों पर आ गऐ और नारेबाजी करते हुए सडक को दोनों ओर से जाम कर दिया। मामला तूल पकडते हुए देख प्रषासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। हिन्दु जागरण मंच के नेताओं और आसपास के लोगों का कहना है कि मंदिर के लिए दीवार का निर्माण कराया जा रहा था न कि किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किया जा रहा है। धार्मिक कार्य में इस तरह का व्यवधान पैदा करना गैर कानूनी है। घंटो चली वार्ता में खबर लिखे जाने तक कोई हल नही निकल सका है।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
अररिया। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन दलों की ओर से किए गए बिहार बंद के...
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध
सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की सीमा पर आठ आतंकी मार गिराए
अमेरिका में संघीय कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया