अकबरपुर में औद्योगिक गलियारे हेतु भूमि क्रय हेतु पंजीकरण प्रारंभ
अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकर नगर के तहसील अकबरपुर में औद्योगिक गलियारे हेतु भूमि क्रय हेतु लेख पत्र का पंजीकरण प्रारंभ दिनांक 4 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर के तहसील अकबरपुर के ग्राम बेवाना ,जगदीशपुर मुस्लिमपुर, खानजहांपुर के भूमि के विक्रय पत्रों का पंजीकरण जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह के कर कमलो से प्रारंभ किया गया। जनपद के जिलाधिकारी ने कल सायं काल उप निबंधक कार्यालय अकबरपुर पहुंचकर विधिवत गणेशपूजन के साथ यूपीडा के औद्योगिक क्षेत्र गलियारे हेतु किसानों से सहमति के आधार पर विक्रय पत्रो के पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया।
विक्रय पत्र के विक्रेता क्रमशः श्री राम पलट व पारसनाथ व श्रीमती शारदा सिंह व श्रीमती माधुरी सिंह ने तीन बैनामाें के माध्यम से लगभग 0.7591हे0 हेक्टर भूमि विक्रय पत्र का पंजीकरण कराया और उन्हें प्रतिफलस्वरूप कुल 1,13,59,600 रुपए प्रदान किया जाएगा।उक्त पंजीकरण से सरकार को स्टांप एवं निबंधन शुल्क के रूप में रुपए 6,81,840 रुपए का आय प्राप्त हुआ।पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित पत्रकारों एवं आम जनता को अवगत कराया कि हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
इस दिशा में आज औद्योगिक क्षेत्र गलियारे हेतु भूमि क्रय किए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया।आज हमारा यह कदम जनपद अंबेडकर नगर के विकास की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। औद्योगिक गलियारे के निर्माण से यहां के उद्योग धंधे, कल कारखाने में आशातीत वृद्धि होगी,जिससे आमजन को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे बहुत शीघ्र ही जनपद अंबेडकर नगर का काया कल्प होगा।विक्रय पत्र के पंजीकरण हेतु आए समस्त किसानों को जिलाधिकारी महोदय ने कंबल, डेमो चेक, मिठाई का डिब्बा व लड्डू खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर श्री पवन जायसवाल सहित सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्री अविनाश पांडेय, उपनिबंधक टांडा श्री सत्येंद्र यादव, उप निबंधक जलालपुर श्री संतराम वर्मा सहित तहसील कर्मी निबंधन विभाग के कार्मिक आम जनता उपस्थित थी। जनपद में कारीडोर की स्थापना जिलाधिकारी के सराहनीय प्रयास से सम्भव हो सका है। शीघ्र ही औद्योगिक क्षेत्र के गलियारे हेतु बैनामां पंजीकरण का कार्य जलालपुर व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस मार्ग आलापुर में भी प्रारंभ किया जाएगा। इससे जनपद अंबेडकर नगर को स्टांप एवं निबंधन शुल्क के रूप में लगभग 50 करोड रुपए की आय प्राप्त होगी और हमारा जनपद स्टांप एवं पंजीकरण में शत प्रतिशत की आय प्राप्त करेगा।