गलत आदेश देने वाले तहसीलदार ने जारी किया संशोधित आदेश

बल्दीराय तहसीलदार घनश्याम भारतीय पर लगा पैसा लेकर आदेश करने का आरोप

गलत आदेश देने वाले तहसीलदार ने जारी किया संशोधित आदेश

बल्दीराय तहसीलदार के भ्रष्टाचार पर डीएम का एक्शन, रिपोर्ट की तलब। पोल खुलने पर तहसीलदार ने जारी किया संशोधित आदेश।

सुल्तानपुर।(तरुणमित्र)राजस्व अदालतों से भी पक्षपात पूर्ण आदेश जारी होने का हैरत अंगेज प्रकरण सामने आया है। इल्जाम के मुताबिक ढाई लाख रूपए लेकर तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय ने दाखिल-खारिज की मांग को कोर्ट से निरस्त कर दिया था। जिसमें क्रेता धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी निवासी पुरे नरेश पांडे मजरे रैंचा तहसील बल्दीराय को कोर्ट के आदेश में विक्रेता दर्शा दिया गया है दोनों बैनामों में प्रतिफल प्राप्त होना लिखा गया है। दो बैनामे के अलावा पीड़ित धीरेंद्र कुमार ने तीसरे बैनामे की धनराशि नगद ऑनलाइन व चेक लेकर कृष्ण नारायण ने जमीन का रेट बढ़ा दिया विवाद होने पर कृष्ण नारायण पर पीड़ित धीरेन्द्र कुमार ने थाना बल्दीराय में मुकदमा दर्ज कराया परंतु आदेश में पीड़ित को अभियुक्त बताते हुए आनन-फानन में तहसीलदार घनश्याम भारती ने नामांतरण निरस्तीकरण आदेश जारी कर दिया था। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के जनता दर्शन में उठे प्रकरण को डीएम ने गंभीरता से लिया। कारगुजारी सार्वजनिक होने पर आनन-फानन में तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने गुपचुप तरीके से संशोधन नामांतरण आदेश दोबारा जारी किया। बहरहाल पूरे मामले में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को जांच कर रिपोर्ट से मुख्य राजस्व अधिकारी को अवगत कराने का आदेश दिया गया है। तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने त्रुटि पूर्ण आदेश जारी होने के बाद स्वीकार की है।

     उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह कहती है कि आदेश त्रुटि पूर्ण था। इसलिए तहसीलदार द्वारा दोबारा संशोधित नामांतरण आदेश जारी किया गया है। पक्ष और विपक्ष दोनों के मामले को मुख्य राजस्व अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सत्यता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Tags:

About The Author