महिला से कमांडेंट बताकर ठगे 90 हजार

बांदा। सीआरपीएफ कमांडेंट बनकर ट्रांसफर होने की बात कह जालसाज ने महिला से नब्बे हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिला ने अतर्रा पुलिस को तहरीर देते हुये धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। अतर्रा कस्बा के मोहल्ला बदौसा रोड निवासी शशि यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार को लखनऊ निवासी परिचित मिलिंद सक्सेना को अज्ञात नंबर से जालसाज का फोन आया। जिसने अपने को संतोष कुमार सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बताया। उसने कहा कि मेरा ट्रांसफर पूना हो गया है जिससे मैं घरेलू सामान की बिक्री कर रहा हूँ।

मिलिंद सक्सेना को समान की जरूरत न होने के कारण उन्होने बीते गुरुवार को उक्त मोबाइल नंबर मुझे उपलब्ध करा दिया जिसके बाद मैंने उक्त नंबर में बात की। जिस पर उसने घर मे मौजूद सामान की फोटो भेजकर कीमत बताई। समान खरीद की बात तय होने के बाद देर शाम सामान की पैंकिग करते व लोडर में रखे समान की फोटो भेज दी और सामान की कीमत समेत लोडर भाड़ा के तौर पर 90 हजार रुपये की मांग की। साथ ही अपने बैंक खाता का नंबर भी उपलब्ध कराया। जिसके बाद पीड़िता ने उक्त खाता नंबर में 90 हजार रुपये भेज दिये, लेकिन सामान नही आया। अगले दिन उक्त नंबर में फोन मिलाने पर स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Tags: Banda

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल