शराब घोटाले में गिरफ्तारी की आशंका के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर...
नई दिल्ली। आप के कई बड़े नेताओं ने दावा किया है कि उनके आवास पर छापेमारी के बाद ED उन्हें आज गिरफ्तार कर लेगीं ऐसा तब हुआ है जब केजरीवाल बुधवार 3 जनवरी को तीसरी बार एजेंसी के समन में शामिल नहीं हुए। शराब घोटाले में गिरफ्तारी की आशंका के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। केजरीवाल 6,7,8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
3 दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल
केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात दौरे पर जाएंगे। सीएम गुजरात में कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस बीच वो जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मुलाकात कर सकते हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे और राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वह जेल में बंद पार्टी नेता चैत्र वसावा और उनके परिवार से भी मिलेंगे। आप ने इस बात की जानकारी दी।