संपर्क मार्ग से छंगुरिया बगुलिया जाने वाला मार्ग बदहाल
संत कबीर नगर ,बीएमसीटी बस्ती मेंहदावल मार्ग पर स्थित खटियावां से भरवलिया बाबू संपर्क मार्ग से छंगुरिया बगुलिया को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बदहाली का शिकार है जो कि राहगीरों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
विकास खण्ड सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव छगुरिया बगुलिया को बीएमसीटी बस्ती मेंहदावल मार्ग पर स्थित खटियावां से भरवलिया बाबू संपर्क मार्ग से छंगुरिया बगुलिया को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बदहाली का शिकार है मरम्मत व देखरेख के अभाव में गिट्टियां उखड़कर बिखरी हुई हैं जो कि राहगीरों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। सरकार की गड्ढा मुक्त योजना भी इस सड़क की किस्मत नहीं बदल सकी।
ग्रामीण अनीशा प्रजापति, सुभाष, राजकुमार, राजदेव, शान्ति देवी, पप्पू, विजय, सूरज, प्रहलाद, ऊषा देवी आदि ने बताया कि नहर से छंगुरिया तक सड़क इतनी खराब है कि आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए है।