टिकट चेकिंग में एनईआर लखनऊ मंडल का रिकॉर्ड
By Harshit
On
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह दिसम्बर 2023 में टिकट जांच में रु 8.94 करोड़ (आठ करोड़ चौरानबे लाख) की आय अर्जित की गयी। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह दिसम्बर 2022 में टिकट जांच द्वारा रु 6.38 करोड (छ: करोड़ अड़तीस लाख)़ की आय अर्जित की गयी थी।
जो कि गत वर्ष की आय की तुलना में रु 2.56 करोड (दो करोड़ छप्पन लाख)़ अधिक है। डीआरएम आदित्य कुमार ने इस उपलब्धि के लिए वाणिज्य विभाग के समस्त टिकट जांच कर्मचारियों को बधाई देते हुये और अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। वहीं सीनिर डीसीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि डीआरएम के निर्देशन में एससीएम सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में आशातीत सफलता मिलती है।
Tags: lucknow
About The Author
Latest News
मध्य प्रदेश के पानी से भरा लहचूरा बांध,खोले गए 11 फाटक
12 Sep 2024 17:04:16
महोबा। मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से टीकमगढ़ स्थित बान सुजारा बांध में पानी...