जीजीआईसी प्रतापगढ़ के शैक्षिक भ्रमण टूर को हरी झंडी दिखाकर डीआईओएस ने किया रवाना
प्रतापगढ़। बुधवार को सरदार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत गरिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में श्रीमती गीता उप प्रधानाचार्य के विशेष सहयोग से एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अनीस के कुशल संयोजन में 100 छात्राओं एवं स्टाफ का शैक्षिक भ्रमण बनारस के सारनाथ के लिए रवाना हुआ|.इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप इस शैक्षणिक टूर का उद्देश्य छात्र छात्राओं को इसके माध्यम से ऐतिहासिक एवं अन्य प्रकार की नई जानकारी उपलब्ध कराना है|
ऐसी ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण इमारत को दिखाना है जो हमारे अतीत से लेकर आज तक हमारे लिए गौरव का केंद्र बनी है| इसके अलावा टीमवर्क, संचार समस्या सुलझाने के कौशल और निर्णय लेने जैसे जीवन कौशल का निर्माण करना भी है जो केवल जीवन के अनुभव के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है| इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है| इससे विद्यार्थियों को अपने और दूसरों से कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है| वह अपनी आंखों से प्रत्यक्ष रूप से जब कोई नई चीज देखते हैं तो उसके बारे में उनकी मिथ्या दूर हो जाती है ,और वास्तविकता समझ में आती है.|इस अवसर पर रिचा मिश्रा, कीर्ति लता जायसवाल, उमर जमील, राजेश यादव ,कपेन्द्र सिंह, अनुपम भट्ट, अरुण तिवारी, एवं अन्य रहे।